Vivah Panchami 2022: विवाह पंचमी के दिन इन बातों का रखें खास ध्यान, बनेंगे सभी बिगड़े काम | Boldsky

2022-11-27 587

Marriage Panchami festival has special significance in Hindu religion. Please tell that every year on the fifth day of Shukla Paksha of Marshish month, Vivah Panchami festival is celebrated. It is believed that worshiping Janakandani Janaki ji and Maryada Purushottam Shri Ram on this day brings prosperity in life and fulfills all wishes. This year this festival will be celebrated on 28 November i.e. Monday. It is also believed that by getting Shri Ram-Sita married at home on this day, the devotees get wealth and prosperity, as well as all the problems in married life go away. But some special things must be kept in mind on this day. By taking care of these things, the blessings of Shri Ram and Sita ji are received and happiness comes in life. So let's tell.

हिन्दू धर्म में विवाह पंचमी पर्व का विशेष महत्व है। बता दें कि हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन विवाह पंचमी पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन जनकनंदनी जानकी जी और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती है और सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। इस साल ये पर्व 28 नवम्बर यानी सोमवार के दिन मनाया जाएगा। माना ये भी जाता है कि इस दिन घर में श्री राम-सीता का विवाह करने से भक्तों को धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, साथ ही वैवाहिक जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। लेकिन इस दिन कुछ विशेष बातों को जरुर ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने से श्री राम और सीता जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में खुशहाली आती है। तो चलिए बताते हैं.

#VivahPanchami2022 #VivahPanchamividhi

Videos similaires